बिलासपुर

बेमिसाल है बिलासपुर यूनिवर्सिटी

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ का बिलासपुर यूनिवर्सिटी अपने आप में बेमिसाल है. इससे संबंद्ध कॉलेजों में परीक्षा में पूरक आये सभी 22 हजार छात्र-छात्राओं को पूरक परीक्षा का प्रवेश-पत्र बांट दिया गया है. जबकि 17 हजार छात्र-छात्राओं ने ही पूरक परीक्षा के लिये आवेदन किया था.

बिलासपुर यूनिवर्सिटी से संबंद्ध कॉलेजों में इस बार 1 लाख 60 हजार से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षी दी थी. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें फेल हुये हैं. उनमें से 22 हजार से ज्यादा पूरक आये. जिन्हें फिर से फेल हुये विषयों में परीक्षा देने का अवसर मिलता है.

इन 22 हजार में से करीब 17 हजार छात्र-छात्राओं ने पूरक परीक्षा के लिये आवेदन पत्र भरा था. बताया जा रहा है कि उनमें से 4 हजार के ही करीब अपना आवेदन जमा कर पायें हैं. लोगों को हैरत तब हुई जब यूनिवर्सिटी ने सभी 22 हजार छात्र-छात्राओं को पूरक परीक्षा का प्रवेश-पत्र भेज दिया.

परीक्षा नियंत्रक प्रवीण पाण्डेय का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. पूरक परीक्षा के लिये आवेदन जमा करने वालों को ही परीक्षा में बैठने दिया जायेगा.

error: Content is protected !!