बिलासपुर

बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से मौत

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से एक पुलिसकर्मी की मंगलवार को मौत हो गई. इसको मिलाकर छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से रने वालों की संख्या 2 हो गई है. मृतक पुलिसकर्मी 54 वर्षीय नारायण प्रसाद रायपुर पीएचक्यू में ऑडिटर थे. नारायण प्रसाद मूलतः बिलासपुर के सीपत क्षेत्र के जांजी गांव के रहने वाले थे. पिछले दिनों नारायण प्रसाद वर्मा ऑफिस के काम से रायगढ़ गए थे और फिर काम के दौरान ही वे अचेत होकर गिर गए.

नारायण प्रसाद को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद बिलासपुर लाकर अपोलो हास्पिटल्स में भर्ती करा दिया गया था जहां पर उकी मंगलवार को मौत हो गई.

एकीकृत रोग निगरानी परियोजना के उप निदेशक डॉ. एस एम मूर्ति ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवा टैमीफ्लू पर्याप्त मात्रा में उपल्बध है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार रायपुर तथा बिलासपुर के मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू के लिये आइशोलेन वार्ड बना दिये गये हैं.

error: Content is protected !!