बीयू में वाटर कैनन, लाठीचार्ज
बिलासपुर | संवाददाता: बिलासपुर यूनिवर्सिटी में मंगलवार को पथराव के बाद लाठी चार्ज किया गया. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित बिलासपुर यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रओँ की मांग है कि फीस की अनियमितताओं को खत्म करने के लिये फीस नियामक आयोग का गठन किया जाये.
एनएसयूआई के नेतृत्व में बिलासपुर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहें छात्रों ने मांग की कि खराब रिजल्ट को देखते हुये सभी छात्रों को मुख्य उत्तर पुस्तिका निशुल्क दिया जाये तथा पिछले सेमेस्टर की सभी उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांड कराई जाये. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.
इस बीच प्रदर्शनकारी छात्र गाली-गलौच पर उतर आये. इसके बाद पुलिस ने उऩ पर वाटर कैनन छोड़ा. जब वाटर कैनन का पानी खत्म हो गया तो छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया. लाठी चार्ज के बारे में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहें हैं.