बिलासपुर

छत्तीसगढ़: मौसमी बीमारी का कहर

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर इन दिनों मौसमी बीमारी की गिरफ्त में है. बिलासपुर के कतियापारा, जूना बिलासपुर, तोरवा, तारबाहर, कुदुदंड, टिकरापारा, मसानगंज समेत विभिन्न इलाकों में लोग सर्दी, खांसी, बुखार के साथ-साथ डायरिया की चपेट में हैं. जिसके कारण सिम्स का मेडिकल वार्ड भर गया है.

जिला अस्पताल की स्थिति भी कमोबेश यही है. दूसरी तरफ शहर के सिटी डिस्पेंसरियों से यहा मरीज भेजे जा रहें हैं. एक तरफ मौसमी बदलाव के कारण सर्दी, बुखार के मरीज बढ़ रहें हैं वहीं दूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त की शिकायत आ रही है.

शङर से लगे राजकिशोर नगर में भी उल्टी-दस्त के मरीज देखे जा रहे हैं. कई लोग तो चिकित्सालय जाने के बजाये दवा दुकानों से दवा लेकर किसी तरह से काम चला रहें हैं.

error: Content is protected !!