बिलासपुर

स्कूली बच्चों के पालक हलाकान

बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सुबह से ही स्कूली बच्चों के पालक हलाकान होते रहे. सोमवार को बच्चों को स्कूल ले जाने वाले ऑटो वाले हड़ताल पर चले गये. इस कारण से पालकों को बच्चों को स्कूल लाना ले जाना पड़ा.

यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा कड़ाई बरते जाने के खिलाफ सोमवार को ऑटो चालक, वैन चालक, टाटा मैजिक चालक हड़ताल पर चले गये. परन्तु प्रशासन द्वारा उन्हें भाव नहीं दिये जाने से उनके हड़ताल खत्म हो जाने की खबर है.

इन ऑटो चालकों का दावा है कि मंगलवार को प्रशासन उनके साथ बैठक करने को राजी हो गया है. जबकि यातायात डीएसपी तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ऐसी किसी बैठक से इंकार किया है.

प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के लिये ऑटो, वैन तथा टाटा मैजिक में ठूस-ठूसकर बच्चे भरे जाने का विरोध कर रहा है.

गौरतलब है कि अदालत के आदेश के बाद प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के लिये वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने पर कार्यवाही कर रहा है. जिसका वाहन चालकों द्वारा विरोध किया जा रहा है.

error: Content is protected !!