बिलासपुर में डेंगू का मरीज मिला
बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलगहना क्षेत्र में डेंगू का एक मरीज मिला है. जाहिर है कि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, बुखार से पीड़ित बेलगहना क्षेत्र के ग्राम ढोलमहुआ ग्राम में दो वर्षीय बालक सिद्घार्थ दुबे को जब बिलासपुर के एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया तो इसका पता चला. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तोरवा में आनंद चिल्ड्रन हॉस्पिटल है. जहां पर रक्त की जांच करने पर पता चला है कि बच्चे को डेंगू है.
इसकी जानकारी कोटा बीएमओ कार्यालय को दी गई है. इस प्रकरण ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है.
गौरतलब है कि कोटा विकासखंड के ग्राम चपोरा समेत आसपास इलाके में बड़ी संख्या में ग्रामीण बुखार से पीड़ित मिल रहे हैं. इसमें मलेरिया के केस भी हैं.
इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित इलाकों में नजर रखी हुई है.