बिलासपुर

12 लाख के पुराने नोट जब्त

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 12 लाख रुपयों के पुराने नोट जब्त हुये हैं. सेंट्रल विजिलेंस की टीम ने बिलासपुर के नेहरूनगर स्थित एक दुकान ने 12 लाख रुपयों के पुराने नोट जब्त किये हैं. विजिलेंस ने इन नोटों को आयकर विभाग को सौंप दिया. दुकानदार इन पुराने नोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया.

मिली जानकारी के अऩुसार जब सेन्ट्रल विजिलेंस की टीम बिलासपुर के नेहरूनगर स्थित आरएस प्रोविजन स्टोर में पहुंची तो उसका संचालक रवि रेलवानी दुकान बंद करके भागने की फिराक में था. परन्तु रायपुर से आई सेन्ट्रल विजिलेंस की टीम ने दबिश देकर एक झोला बरामद किया जिसमें 12 लाख रुपयों के पुराने 500 और 1000 के नोट रखे हुये थे.

यह नोट अब चलन में नहीं हैं तथा बैंकों के माध्यम से भी उन्हें नहीं बदला जा सकता है. इसे बदलने के लिये रिजर्व बैंक जाना पड़ेगा.

सेन्ट्रल विजिलेंस को खबर मिली थी कि बड़े पैमाने पर पुराने नोटों को कमीशन लेकर बदलने का कार्य चल रहा है. विजिलेंस की टीम रायपुर से मिले सुराग पर काम करते हुये बिलासपुर के नेहरूनगर स्थित इस दुकान तक पहुंची थी.

error: Content is protected !!