आर्थिक इमरजेंसी के हालात- भूपेश
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल ने कहा देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि विदेशों से तो काला धन आया नहीं उल्टे देशवासियों को लाइन में खड़ा कर दिया गया है.
बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार क्या करना चाहती है यह समझ से परे हैं. स्विटडरलैंड के बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने की असफलता को छुपाने के लिये नोटबंदी का फऱमान जारी कर दिया गया है.
भूपेश बघेल ने कहा केन्द्र सरकार का सोचना था कि नोटबंदी से 14 लाख करोड़ करेंसी में से लगभग साढ़े चार लाख करोड़ की करेंसी काले धन के रूप में है और वह वापस नहीं आयेगी. लेकिन बीते 28 दिनों में बैंकों में जितनी करेंसी वापस आई है उससे केन्द्र सरकार का अनुमान गलत साबित हुआ है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा उसके बाद भी जुमलेबाजी करके लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.