हॉकी: छत्तीसगढ़ ने केरल को 3-2 से हराया
लखनऊ | एजेंसी: छत्तीसगढ़ ने मंगलवार को खेले गए चौथे हॉकी इंडिया (एचआई) राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के एक रोमांचक मुकाबले में केरल को 3-2 से हरा दिया. मध्यांतर तक केरल की टीम 2-0 से आगे थी और कोई भी यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि छत्तीसगढ़ की टीम वापसी करेगी और मैच अपने नाम कर लेगी.
केरल ने पूल-डी के इस मैच का पहला गोल 18वें मिनट में किया था. यह गोल सरीन ने किया. इसके एक मिनट बाद ही जिथु सासी ने केरल के लिए दूसरा गोल किया.
दूसरे हाफ में छत्तीसगढ़ के लिए पहला गोल शकील अहमद ने 54वें मिनट में किया. इसके बाद केरल ने हमला जारी रखा और आठ मिनद बाद मोहम्म इरफान खान ने एक शानदार फील्ड गोल से स्कोर 2-2 कर दिया.
खेल के अंतिम क्षणों मे केरल ने उपेंद्र पिल्ले की मदद से गोल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. यह गोल 69वें मिनट में हुआ.
दिन के दूसरे मैच में पुडुचेरी ने त्रिपुरा को 1-1 की बराबरी पर रोका जबकि गंगपुर (ओडिशा) ने दिन के तीसरे मैच में मिजोरन को 6-0 से हराया. गंगपुर के लिए आशीष मिंज ने दो गोल किए.