छत्तीसगढ़: दांत तोड़ू शिक्षक
जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर के एक शिक्षक केवल इस बात पर छात्र का दांत तोड़ किया शिक्षक को न पढ़ाने वाला कहा था. घटना जगदलपुर के पखांजूर तहसील के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल का है. जहां क्लास छः के छात्र ने अपने सहपाठी से कहा कि, “बाला गुरुजी क्लास नहीं लेते, पढ़ाते भी नहीं हैं और सिर्फ फटकार लगाते रहते हैं.” इतना सुनते ही शिक्षक ने छात्र सुजय मंडल की लात-घूंसों से पिटाई करनी शुरु कर दी.
इतना ही नहीं बल्कि शिक्षक बुद्धदेव बाला ने पूछने पर कहा कि छात्र को कंट्रोल करने के लिये यह जरूरी था. शिक्षक की पिटाई से छात्र सुजय मंडल के दोनों गाल सूज गये हैं तथा पीठ पर खून के दाग नजर आ रहें हैं.
जाहिर है कि स्कूल में क्लास न लेने वाले शिक्षक बुद्धदेव बाला ने अपनी कमजोरी को छिपाने के लिये छात्र की पिटाई कर दी.
गांव में दंत चिकित्सक के न होने के कारण छात्र के बचे हुये दांत को नहीं निकाला जा सका है. जिससे उसका मुंह सूजा हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने पूछने पर बताया कि वह स्कूल में जाकर इस मामले की जांच करेंगे.