छत्तीसगढ़बस्तर

टाटा गया, अब जमीन वापस करो

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर को टाटा स्टील द्वारा बॉय-बॉय कहने के बाद ग्रामीण अपनी जमीन वापस मांग रहें हैं. गौरतलब है कि बस्तर में टाटा स्टील की प्रस्तावित प्लांट के लिये 10 गांवों की जमीन ली गई थी. अब टाटा स्टील के जाने के बाद ग्रामीण प्लांट के लिये अधिग्रहित की गई जमीन वापस मांग रहें हैं.

जमीन वापसी की मांग पर ग्रामीण कांग्रेस विधायक दीपक बैज के नेतृत्व में बंडाजी में 17 दिसंबर को चक्काजाम करेंगे.

बस्तर के लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र में टाटा की वापसी की बाद उसके लिये अधिग्रहित की गई जमीन की वापसी बड़ा मुद्दा है. प्रभावित किसान लगातार सरकार से जमीन वापस दिलाने के लिये मांग कर रहें हैं.

गौरतलब है कि 6 जून, 2005 को राज्य सरकार और टाटा ने लोहण्डीगुड़ा के बंडाजी में मेगा स्टील संयंत्र लगाने के लिये करार किया था. टाटा के प्लांट के नाम पर 10 गांवों के 1,700 किसानों की 75 जमीनें अधिग्रहित की गई थी.

यह इलाका बस्तर का सबसे उपजाऊ है तथा यहां के किसान साल में दो बार फसल लिया करते थे. जमीन अधिग्रहण के बाद किसानों को सरकारी लाभ व अनुदान मिलना बंद हो गया है.

error: Content is protected !!