छत्तीसगढ़बस्तर

पासपोर्ट बनवाने में आगे बस्तरवासी

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ को नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर ने राज्य के शहरी क्षेत्रों को भी पासपोर्टधारीयों की संख्या में पीछे छोड़ दिया है.

एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर संभाग के आठ जिलों के लोगों ने पिछले साल 10 हजार से ज्यादा पासपोर्ट बनवाए है जो कि राज्य के किसी भी बड़े शहर जैसे कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर इत्यादि से काफी अधिक है.

इलाके के घोर नक्सल प्रभावित होने के चलते इस आंकड़े ने राज्य पुलिस को बी परेशानी में डाल दिया है. पुलिस इस बात से आश्चर्यचकित है कि इस अति पिछड़े इलाके के लोग इतनी बड़ी संख्याी में पासपोर्ट क्योंा बनवा रहे हैं? कुछ सूत्रों की माने तो पुलिस इसे नक्सलियों से जोड़ कर भी देख रही है.

रायपुर स्थित पासपोर्ट कार्यालय से प्राप्तस जानकारी के अनुसार, 2013 में राज्य भर से 30,332 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया. इनमें कुल 29,745 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया. विशेष पुलिस शाखा (डीएसबी) के आंकड़ों के अनुसार, बस्तर के आठ जिलों से 10 हजार से ज्यादा लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया.

error: Content is protected !!