बस्तर में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी
बीजापुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के सुदूर बस्तर में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी होने लगी है. पिछले तीन माह में ही 120 मरीजों की सर्जरी की गई है. इनमें से कई ऐसी कठिन सर्जरी थी जिसके लिये पहले राजधानी रायपुर रिफर कर दिया जाता था.
चेन्नई से आये लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. एस नागूलन से पिछले तीन माह में 120 सर्जरियां की हैं. डॉ. नागूलन ने 60 साल की लिंगी बाई के ट्यूमर की सर्जरी करके उन्हें स्वस्थ कर दिया है.
इसी तरह से भोपालपट्टनम के 45 वर्षीया अराईता के आँत के छेद को बंद किया गया है. जबकि इसे एक कठिन सर्जरी माना जाता है. इसके अलावा इस सर्जरी के माध्यम से यदि आंत के छेद को बंद न किया जाये तो मरीज की जान चली जाती है.
डॉ. नागूलन का कहना है कि अब जिला अस्पताल में थाईराइड, ब्रेस्ट कैंसर व स्तन के गांठ की भी सर्जरी हो सकेगी.
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर डॉ. अयाज तंबोली के प्रयास के बाद डॉक्टर नागूलन ने बीजापुर जैसे वनांचल तथा नक्सल प्रभावित इलाकें में लैप्रोस्कोपिक जैसी सर्जरी कर रहें हैं.