बस्तर

तेंदुये से भिड़ गया छत्तीसगढ़िया

चारामा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के लखनपुरी के हल्बा में रहने वाले बाल सिंह ने तेंदुये से भिड़कर अपनी जान बचाई है. बाल सिंह तेंदुये से बचने के लिये उससे करीब 20 मिनट तक जूझता रहा अंत में तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. यदि बाल सिंह तेंदुये से डर जाता तो जरूर मारा जाता.

मिली जानकारी के अनुसार हल्बा निवासी बाल सिंह अपने साथियों के साथ गांव से लगे बाबा देव के मंदिर पंचमी पूजा के लिये जा रहा था. उसी समय एक व्यस्क तेंदुये ने उस पर हमला कर दिया. तेंदुये को देखकर उसके सभी साथी भाग निकले परन्तु बाल सिंह लगातार उससे जूझता रहा.

इस दौरान बाल सिंह के सिर, गर्दन तथा शरीर पर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिये चारामा अस्पताल ले जाया गया. बाल सिंह ने कहा कि यदि मैं तेंदुये से न लड़ता तो जरूर मारा जाता. इसलिये मैंने उससे लड़ना उचित समझा. इस तरह से बाल सिंह के साहस ने उसकी जान बचा दी है.

error: Content is protected !!