छत्तीसगढ़: गवर्नर से मिले कांग्रेसी
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से सोमवार कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. बस्तर में हो रहे फर्जी पुलिस मुठभेड़ के मामले में कांग्रेस का 30 सदस्यीय दल छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से मिला. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में पीड़ित परिवार तथा बस्तर के नेता भी शामिल थे.
सोमवार को जब कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलने गया तो राजभवन सचिवालय से केवल 7 लोगों को मिलने की इजाजत दी गई. इससे नाराज होकर कांग्रेसी बाहर ही एक पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वापस आने लगे.
जब इसकी खबर राजभवन को दी गई तो आनन-फानन में कांग्रेस के पूरे प्रतिनिधि मंडल को राज्यपास से मिलने की इजाजत दी गई.
कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मिलकर बस्तर की बिगड़ती हुई हालत की जानकारी दी.
राज्यपाल से मिलने गये कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा तथा विधायगण शामिल थे.