बस्तर

छत्तीसगढ़: बस्तर से ईवीएम बरामद

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर के घोर नक्सली क्षेत्र से दस ईवीएम मशीने बरामद की गई हैं. इनमें से छः बैलेट यूनिट तथा चार कंट्रोल यूनिट हैं. छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि ये ईवीएम मशीने राज्य की नहीं हैं क्योंकि यहां नक्सलियों द्वारा ईवीएम नहीं लूटा गया था.

मिली जानकारी के अनुसार 23 जून 2016 को दरभा क्षेत्र के चांदामेटा इलाके के एक गुफा से नक्सलियों द्वारा लूटी गई चुनाव सामग्री बरामद की गई थी. उनमें ईवीएम मशीनें मिली थी.

इस मामले में संज्ञान लेते हुये भारत निर्वाचन आयोग ने ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ के निर्वाचन कार्यालयों से रिपोर्ट मांगी थी.

इसके बाद छत्तीसगढ़ के निर्वाचन कार्यालय ने बस्तर के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. जिसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में ईवीएम मशीन लूटने की घटना नहीं हुई थी.

error: Content is protected !!