छत्तीसगढ़: बीजापुर में खुलेगा ब्लडबैंक
बीजापुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर में ब्लडबैंक शीघ्र खुलने जा रहा है. इसके लिये बीजापुर जिला अस्पताल में तैयारी पूरी कर ली गई है. गौरतलब है कि बड़े ऑपरेशनों के लिये खून की जरूरत पड़ती है. उस समय चिकित्सकों के सामने मरीज को दिये जाने वाले खून की समस्या खड़ी हो जाती है. खासकर महिलाओं की डिलेवरी के समय किये जाने वाले सर्जरी तथा अन्य एक्सीडेंटल केस में खून की जरूरत पड़ती है. इसके समाधान के लिये अब बीजापुर के अस्पताल में ही ब्लडबैंक बनाया गया है.
बीजापुर अस्पताल में ब्लड बैंक खोलने के लिये सारे नार्म्स पूरे कर लिये गये हैं. केन्द्र एवं राज्य की औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने इसका भौतिक सत्यापन भी कर लिया है. दो यूनिट की क्षमता वाले इस बैंक के लिये दो पैथोलॉजिस्ट, दो स्टाफ नर्स, चार लैब टेक्नीशियन एवं एक मेडिकल ऑफिसर की पदस्थापना कर दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि हफ्ते-दो हफ्ते में ब्लडबैक का लाइसेंस आ जायेगा.
इसी के साथ बीजापुर के सरकारी जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सर्व सुविधायुक्त बनाया गया है.