बालोद का शिक्षा अधिकारी निलंबित
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ शासन ने बालोद के जिला शिक्षा अधिकारी एसके भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसी के साथ उन पर विभागीय जांच करवाने का भी निर्णय छत्तीसगढ़ शासन ने लिया है. गौरतलब है कि एसके भारद्वाज ने कथित तौर पर छत्तीसगढ़ शासन को शिक्षकों के युक्तियुक्तरण की गलत जानकारी भेजी गई थी.
निलंबन की अवधि में एसके भारद्वाज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में अटैच रहेंगे. छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा सचिव दिनेश श्रीवास्तव ने कलेक्टर बालोद से कहा है कि भारद्वाज के स्थान पर बालोद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ वरिष्ठतम प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी का चालू कार्य भार सौंपा जाए.
एसके भारद्वाज पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तारतम्य में प्राथमिक और अपर प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के निर्धारित प्रपत्र में प्राथमिक स्तर की जानकारी में गुण्डरदेही के अतिशेष शिक्षकों की संख्या ‘शून्य’ बतायी है. उन्होंने इस जानकारी पर स्वयं हस्ताक्षर नहीं किया है.