जशपुरसरगुजा

जशपुर में सबसे कम वर्षा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में चालू मानसून के दौरान व्यापक रूप से बारिश हो रही है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बुधवार को मंत्रालय से जारी वर्षा की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में विगत एक जून से आज 20 अगस्त की सुबह तक 783.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है.

रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान महासमुंद जिले में सबसे अधिक 1030.8 मिलीमीटर और जशपुर जिले में सबसे कम 524.3 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है.

इस अवधि में कोरिया जिले में 835 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 594.8 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 683 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 717 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 814.3 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 843.7 मिलीमीटर, बलौदाबाजार जिले में 958.3 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 888.7 मिलीमीटर, जांजगीर-चांपा जिले में 935.8 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 902.6 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 793.7 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 728.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. कबीरधाम जिले में 668.1 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 791 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 687 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 853 मिलीमीटर, बालोद जिले में 807.4 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 885 मिलीमीटर और कांकेर जिले में 972.2 मिलीमीटर वर्षा इस दौरान दर्ज की गयी है.

इसी अवधि में बस्तर जिले में 669.6 मिलीमीटर, कोण्डागांव जिले में 933.3 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 762.4 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 539.7 मिलीमीटर,सुकमा जिले में 658.5 मिलीमीटर और बीजापुर जिले में 686.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी.

error: Content is protected !!