टीवी में मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता
पत्थलगांव | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव पधारे सुप्रसिद्ध सरोज वादक उस्ताद अमजद अली खान ने कहा ज्यादातर टीवी चैनलों में मरोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है. पत्रकारों से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि ऐसी फूहड़ता पर रोक लगाई जानी चाहिये. अमजद अली खान छत्तीसगढ़ सरकार के 10 दिवसीय गणेशोतेसव में भाग लेने पत्थलगांव आये हुये हैं.
अमजद अली खान ने छत्तीसगढ़ में संगीत सम्राट राजा चक्रधर के यादों को संजोकर रखने की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि कलाकारों के कला को जीवित रखने के लिये जरूरी है कि इसके लिये संग्रहालय बनाया जाये.
संगीत से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत सीखने वालों को अपने गुरू और ईश्वर के प्रति समर्पण की भावना रखनी पड़ती है, तभी वह इस कला की बारीकियों को समझ पाते हैं. इसके विपरीत आजकल लोग जल्द से जल्द परिणाम चाहते हैं, यही कारण है कि संगीत की कला अब कुछ लोगों, घरानों या परिवारों के बीच सिमट कर रह गई है.