छत्तीसगढ़बिलासपुर

बाल-बाल बची अमरकंटक एक्सप्रेस

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई है. दरअसल, रेल कर्मचारी की सजगता की वजह से दगौरी-बिल्हा सेक्शन में रेल ट्रैक एक इंच टूटा हुआ हिस्सा देख लिया गया. चाबीदार भगवान दास उस समय अमरकंटक एक्सप्रेस आने से पहले पेट्रोलिंग कर रहा था तभी उसने देखा कि ट्रैक एक स्थान से फैक्चर है.

भगवान दास ने तुरंत एक किलोमीटर दूर जाकर संकेत देने के लिये लाइन में डेटोनेटर लगा दिया. जैसे ही अमरकंटक एक्सप्रेस उस पर से गुजरी धमाका हुआ तथा ड्राइवर समझ गया कि आगे खतरा है. इस बीच भगवान दास लाल झंडा दिखाता रहा. बिलासपुर से चलकर दुर्ग की ओर जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी नहीं तो शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो सकता था.

जानकारों का कहना है कि भगवान दास ने अमरकंटक एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया अन्यथा हजारों यात्रियों को जान का खतरा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!