छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: हेलमेट से जान बच जाती

रायपुर | सीजीखबर मुहिम: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब रायपुर के अमलीडीह मोड़ को पास एक युवक सिटी बस से उतर रहा था तभी एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर के बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. बाइक सवार युवक ने कानों में ईयरफोन तो लगा रखा था परन्तु जान बचाने वाला हेलमेट नहीं पहना था. यदि बाइक सवार युवक ओमप्रकाश ने आज हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच जाती.

मिली जानकारी के अनुसार माना की तरफ से आ रही सिटी बस से 23 वर्षीय सोहन सिन्हा उतर रहा था तभी उसे कान में ईयरफोन लगाये तेज रफ्तार में बाइक चला रहे 19 वर्षीय ओमप्रकाश उइके ने ठोकर मार दी. इस ठोकर के बाद ओमप्रकाश आगे सड़क पर गिर गया.

ओमप्रकाश के सिर में लगी चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल सोहन सिन्हा को पचपेड़ी के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि आजकल के युवक 8 हजार 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन तो रखते हैं पर महज 600 से 800 रुपयों में मिलने वाला हेलमेट पहनने से परहेज करते हैं.

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हेलमेट पहनने के प्रति जन जागरुकता के लिये खुद हेलमेट पहनकर दोपहिया गाड़ी चलाई थी. इधर वास्तविकता है कि जब पुलिस या परिवहन विभाग वालें बिना हेलमेट पहनने पर सवार/चालकों को रोकते हैं तो वे अपनी ‘ऊंची पहुंच’ का हवाले देने लगते हैं.

सरकारी आकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में हेलमेट पहनने से 2015 में करीब 1243 जानें बचाई जा सकती थी. केन्द्र सरकार की एक रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है.

छत्तीसगढ़ में साल 2015 में सड़क दुर्घनाओं में कुल 4082 जानें गई जिनमें से 1243 दोपहिया वाहनों के सवार/चालक थे. उल्लेखनीय है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में हेलमेट पहनने के लिये जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. हेलमेट पहनने से दोपहिया सवार/चालकों जानलेवा सड़क दुर्घनाओं से बच सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ें-
– साल 2015 में छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में 13,426 लोग तथा देश में 5,00,279 लोग घायल हुये.
– सड़क दुर्घनाओं में छत्तीसगढ़ की भागीदारी महज 2.9 फीसदी है.
– साल 2015 में कुल 14,446 सड़क दुर्घटनायें हुई जिसमें 13,426 घायल तथा 4,082 लोग मारे गये.
– साल 2013 में प्रति 10,000 गाड़ियों में से 40 दुर्घनाग्रस्त हुये है.
– साल 2015 में 3710 घातक, 1816 गंभीर, सामान्य चोट वाली 7217 तथा बिना चोट वाली 1703 सड़क दुर्घटनायें हुये.
– राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2012 में 3609, 2013 में 3237, 2014 में 2986 तथा 2015 में 3585 दुर्घटनायें हुये.
– जिनमें 2012 में 956, 2013 में 1124, 2014 में 1118 तथा 2015 में 1201 जानें गई.
– राज्य राजमार्ग में 2012 में 3654, 2013 में 3804, 2014 में 3758 तथा 2015 में 3898 दुर्घटनायें हुई.
– जिनमें 2012 में 842, 2013 में 938, 2014 में 1180 तथा 2015 में 1139 जानें गई.
– सड़क दुर्घनाओं में साल 2015 में पैदल चलने वाले 151 लोग दुर्घटना की चपेट में आये, 117 घायल हुये तथा 36 लोग मारे गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!