सरगुजासूरजपुर

SC/ST पीड़ितों को सहायता राशि

सूरजपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला में 16 अनुसूचित जाति तथा जनजाति के पीड़ियों को सहायता राशि स्वीकृत की गई. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में सोमवार जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में जिले के 16 अनुसूचित जाति/जनजाति के पीड़ितो के लिये 9 लाख 90 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई. सूरजपुर के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई. कलेक्टर जी.आर.चुरेन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय भी उपस्थित थे.

बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अन्तर्गत 16 प्रकरणों पर राहत राशि स्वीकृत किया गया. इसके अलावा श्रीमती तिराजो बाई जाति गोंड निवासी ग्राम जरहागढ़ का नाम भिन्न-भिन्न होने से प्रकरण उप पुलिस अधीक्षक आजाक सूरजपुर को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए भेजा गया है.

स्वीकृत 16 पीड़ितों में लवकुश जाति बियार ग्राम बिरमताल को 15 हजार, प्रगति सिंह जाति गोंड ग्राम रगदा को 60 हजार, श्रीमती शांति बाई जाति चेरवा ग्राम महावीरपुर को 60 हजार, श्रीमती गुजरतिया बाई जाति अगरिया, ग्राम बेदमी को 60 हजार, श्रीमती इन्द्रकुंवर जाति गोंड ग्राम दवना को 60 हजार, शनि उरांव जाति उरांव ग्राम उरांवपारा थाना विश्रामपुर को 1 लाख 20 हजार, श्रीमती सरोजनी खलखो जाति उरांव ग्राम खोरमा को 60 हजार, श्रीमती विमला सिंह जाति गोंड, ग्राम बसदेई को 60 हजार, श्रीमती फुलकुंवर जाति गोंड ग्राम नवगई को 60 हजार, गंगाराम जाति घासी ग्राम महेशपुर को 60 हजार, कु0 विनीता जाति हरिजन ग्राम विश्रापमुर को 60 हजार, तीरथ सिंह जाति गोंड, निवासी ग्राम बांसापारा को 15 हजार, श्रीमती सुषमा जाति उरांव, ग्राम चन्दरपुर को 60 हजार, बुधलाल जाति गोंड ग्राम सुरता को 1 लाख 20 हजार, सुखदेव जाति गोंड ग्राम सुरता को 1 लाख 20 हजार स्वीकृत किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!