छत्तीसगढ़: 7 कॉलेजों में प्रवेश बैन
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने सात कॉलेजों में एक साल के लिये प्रथम वर्ष में प्रवेश पर बैन लगा दिया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और उच्च शिक्षा विभाग के फरमान के बाद भी बिलासपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध सात कॉलेजों ने परिनियम 28 का पालन नहीं किया.
बिलासपुर यूनिवर्सिटी का कहना है कि इन कॉलेजों के प्राचार्यों से कई बार पत्र व्यवहार कर संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. भर्ती प्रक्रिया को लेकर इन कॉलेजों की ओर से किसी तरह की सकारात्मक कदम भी नहीं उठाया गया.
जिन कॉलेजों में एक साल तक प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है उनमें पंचवटी कॉलेज मोपका, विद्या विहार कॉलेज बिलासपुर, सेठ रामसजीवन कॉलेज धरमजयगढ़, राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य कॉलेज सरगांव, डीडी महंत कॉलेज पाली, साईं बीएड कॉलेज रायगढ़ तथा नेशलन कॉलेज रायगढ़ शामिल हैं.