छत्तीसगढ़: आदित्य को अंतिम विदाई
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली मुठभेड में शहीद जवान आदित्य शरण प्रताप सिंह तंवर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. आदित्य के गृह ग्राम कर्रा नवापारा के स्कूल प्रांगण में उसे अंतिम सलामी दी गई. आदित्य का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके, एस.डी.एम. सहित आला अधिकारियों और ग्रामीणों ने नम आँखों से अमर जवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 17 अगस्त को नक्सलियों से लोहा लेते हुए आरक्षक आदित्य शरण प्रताप सिंह तंवर घायल हो गया था. रायपुर में उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई थी. 2008 बैच के कोरबा जिला के पाली ब्लॉक के कर्रा नवापारा रहने वाले शहीद आदित्य का पार्थिव शरीर गृह ग्राम गुरुवार को लाया गया. जहां पर बिलासपुर रेंज आईजीपी, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि और पूरा गांव नाम आँखों से श्रदांजलि दी. शहीद आदित्य शरण प्रताप सिंह तंवर के अतिंम विदाई देने पहुचे पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने उनका स्मारक बनाने 5 लाख देने की घोषणा की है.
कोरबा सांसद डॉ.बंशीलाल महतो ने शहीद के नाम से एक पचरी एवं सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की है.