बस्तर

छत्तीसगढ़: पुतला दहन की निंदा

जगदलपुर/ रायपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सोमवार को पुतला दहन किया गया है. जगदलपुर के कोतवाली थाने के सामने सोनी सोरी, नंदिनी सुंदर, बेला भाटिया, मनीष कुंजाम, हिमांशु कुमार तथा मालिनी का पुतला जलाया गया है. पुतला दहने के पहले ‘समस्त सहायक आरक्षक’ की ओर से टाइप किया हुआ बयान भी जारी किया गया.

जगदलपुर में पुतला दहन पुलिस के कथित जवानों ने किया. प्रर्शनकारियों का आरोप है कि ये लोग समाज सेवा के नाम पर नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहें हैं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव नागेश बंछोर ने बयान जारी करके कहा है कि सुरक्षा बलों के द्वारा पुतला दहन सस्ती राजनीति का प्रतीक है. नक्सल उन्मूलन के नाम पर आदिवासी दमन को अब रोकना ही होगा.

बयान में आरोप लगाया गया है इस पूरे मामले में जिस प्रकार आईजीपी कल्लूरी ने खुद को बचाने को लिए झूठी कहानियाँ गढ़ी हैं, यह समझ में आता है प्रदेश के मुखिया रमन सिंह भी अब कल्लूरी को नियंत्रित नहीं कर पा रहे है. आम आदमी पार्टी पहले ही बस्तर के अधिकारियों के बेलगाम होने की बात उठा चुकी है.

error: Content is protected !!