छत्तीसगढ़

शराब की बिक्री बढ़ायें- आबकारी विभाग

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने शराब की बिक्री बढ़ाने का फरमान जारी किया है. छत्तीसगढ़ के बालोद के जिला आबकारी अधिकारी ने अपने अधीनस्थ आबकारी उप निरीक्षक, बालोद, दल्लीराजहरा तथा गुण्डरदेही को पत्र लिखकर अगस्त माह में शराब की बिक्री कम होने के कारण का तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण जमा करने का निर्देश दिया है.

3 अक्टूबर को लिखे इस पत्र में छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त के पत्र क्रमांक आब/रा. उ. द./2015/731 दिनांक 23.09.2015 का संदर्भ दिया गया है.

अपने पत्र में बालोद के जिला आबकारी अधिकारी ने अंत में फरमान जारी करते हुये लिखा है, “आगामी माह में मदिरा की खपत में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें.”

उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ में मदिरा की बिक्री लगातार बढ़ रही है तथा उससे प्राप्त राजस्व भी बढ़ रहें हैं.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मगिरा से प्राप्त राजस्व साल 2001-02 में 323.61 करोड़ रुपये था जो साल 2012-13 में बढ़कर 2485.73 करोड़ रुपये का हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!