27 लाख लीटर शराब, 1 VS क्षेत्र में !
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के एक विधानसभा क्षेत्र में साल में 27 लाख लीटर शराब की खपत है. जी हां, 94 हजार 249 पुरुष तथा 89 हजार 907 महिला मतदाताओं वाले आरंग विधानसभा क्षेत्र में ही साल में 27 लाख 94 हजार 310 लीटर देशी व विदेशी शराब खप जाती है. यह दिगर बात है कि इससे शासन को 50 करोड़ 21 लाख 92 हजार 444 रुपयों के राजस्व की प्राप्ति होती है.
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरे छत्तीसगढ़ में जिसमें 90 विधानसभायें हैं कितने करोड़ लीटर शराब एक साल में खप जाते हैं.
यह आकड़ा साल 2015-16 का है. पिछले दो सालों में इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई है. साल 2014-15 में आरंग विधानसभा क्षेत्र में 26 लाख 68 हजार 519 लीटर शराब की बिक्री हुई थी जिससे सरकार को 43 करोड़ 64 लाख 58 हजार 501 रुपयों का राजस्व मिला था.
उससे पहले साल 2013-14 में इसी विधानसभा क्षेत्र में 22 लाख 81 हजार 007 लीटर शराब बिकी थी जिससे शासन को 33 करोड़ 42 लाख 80 हजार 578 रुपयों का राजस्व मिला था.
जाहिर है कि शराब की बिक्री बढ़ने से शासन को मिलने वाले राजस्व में भी बढ़ोतरी होती जा रही है.
इन लाइसेंसी शराब के अलावा अवैध शराब का गोरख धंधा अलग से चलता रहता है. सरकारी आकड़ों के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में साल 2014 में 84 हजार 198 लीटर शराब जब्त किये गये थे.