छत्तीसगढ़ की सभी राइस मिलें बंद
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन ने प्रदेशभर में सभी 1541 राइस मीलों को बंद कर दिया है. ये सारी राइस मिलें मंगलवार से एक साथ बंद हो गईं.
बंद के आह्वान को लेकर मिलर्स और सरकार के बीच वार्ता या किसी समझौते की संभावनाओं पर सोमवार को देर रात तक विचार किया गया, लेकिन सहमति नहीं बन पाई. मंगलवार सुबह से सूबे की सभी मिलों में अनिश्चितकाल के लिए ताला लटक गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा है कि सरकार के लापरवाह अफसर और भ्रष्ट ठेकेदारों के कारण वे मिलें बंद कर रहे हैं. हमने इस स्तर पर चर्चा का प्रयास किया. सरकार की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने के कारण सभी राइस मिलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
राइस मिलर्स इस बात का विरोध कर रहे हैं कि उन्हें गुणवत्ता विहीन धान मिलिंग के लिए दिया जा रहा है. उनका दावा है कि खराब धान से उन्हें नुकसान होगा. इसलिए वे मिलिंग नहीं करना चाहते. इस मुद्दे को लेकर सरकार से विभिन्न स्तरों पर चर्चा के प्रयास जारी थे, लेकिन अंतत: सहमति नहीं बन पाई