छत्तीसगढ़

12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज बारहवीं के नतीजे घोषित किये हैं.इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में प्रदेशभर से 2 लाख 90 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए. 12वीं का परिणाम 73.35 % रहा. 40524 छात्र प्रथम श्रेणी में, 1 लाख 6 हजार आठ सौ तीन छात्र द्वितीय श्रेणी और 56979 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी है, बारहवीं में 75.93 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं जबकि 70.22 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

पहला स्थान -दुर्ग की गुंजन शर्मा 97.6 %
दूसरा स्थान- जांजगीर की श्रेया अग्रवाल 96.2 %
तीसरा स्थान- गौरेला के उमाशंकर 96 %

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा बारहवीं की परीक्षा आयोजित करने के सिर्फ एक महीने के भीतर रिजल्ट तैयार कर लिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष के.डी.पी.राव, मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों और मंडल के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी है.

error: Content is protected !!