छत्तीसगढ़: 127 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने तबादला आदेश का पालन नहीं करने पर राजस्व विभाग के 127 अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनमें छह तहसीलदार, पांच नायब तहसीलदार और 116 पटवारी शामिल हैं.
इन अधिकारियों और कर्मचारियों के निलंबन आदेश इस महीने की 18 तारीख को यहां मंत्रालय से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं.
निलम्बित अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने विभाग द्वारा जुलाई 2014 में जारी स्थानांतरण आदेशों का पालन नहीं किया. निलम्बन की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम के तहत तत्काल की गई है.
इसके साथ ही विभाग द्वारा 18 मार्च 2015 को जारी आदेश में निलंबन के संबंध में राज्य शासन द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में केवियट याचिका दायर करने के लिए क्षेत्रीय उपायुक्त, भू-अभिलेख बिलासपुर संभाग बिलासपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है.