घोटालेबाज 12 अफसर गिरफ्तार
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में नॉन के 12 अधिकारियों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे एंटी करप्शन ब्यबरो की बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है. गिरफ्तार किए गए अफसरों में नागरिक आपूर्ति निगम के मैनेजर शिवशंकर भट्ट सहित टीकमदास हिरवानी, क्षीरसागर पटेल, कौशल कुमार, संदीप अग्रवाल, दिलीप कुमार शर्मा, देवेंद्र कुशवाहा, आलोक सोनी, राजेंद्र सोनी, सुधीर सोनी, रविंद्र नाथ सिंह सहित एक अन्य अफसर भी शामिल हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ नॉन के एमडी के निज सचिव गिरीश शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. छापेमारी के दौरान उनके पास से लगभग 20 लाख रुपये बरामद हुए थे. किसी मामले को एक साथ इतने सारे अफसरों की गिरफ्तारी का भी संभवत: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह पहला मामला है.
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानभा में विपक्षी दल कांग्रेस लगातार छापे में बंटवारे में पकड़ी गई डायरी को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है. रोजाना स्थगन की मांग को लेकर सदन में हंगामा कर रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि एसीबी की गिरफ्तारी इतनी जल्दी होने के पीछे विपक्ष का दबाव है.
गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने 12-13 फरवरी को 25 स्थानों पर छापा मारा था, जिसमें छत्तीसगढ़ नॉन अधिकारियों के पास से कुल 3,64,63,320 रुपये बरामद हुए. इसमें शिवशंकर भट्ट से 17,06,150 रुपये, जीतराम यादव 36,06,000 रुपये, त्रिनाथ रेड्डी 42,000, कीर्तिकांत 31,800, जीके देवांगन 5 लाख, गिरीश शर्मा (पीए एमडी) 20 लाख, सतीश कैव˜य केशलूर एक लाख 50 हजार, छीरसागर रायगढ़ 2 लाख 47 हजार 800, आलोक चंद्रवंशी राजनांदगांव 1,88,805 रुपये बरामद हुए.
इसी तरह सुशील कुमार बघेल 7,25,000, केके यदु बिलासपुर 24,98,500, टीडी हरचंदानी धमतरी 3,90,000 आरएन सिंह सूरजपुर, 7,16,080,डीके शर्मा बालोद 2,37,66,870, संदीप अग्रवाल रायपुर 35,19,500, डीएस कुशवाहा रायपुर 6,82,715 तथा आरसी पाठक रायपुर के पास से 11,87,000 कुल 3 करोड़ 564 लाख 63 हजार 320 रुपये नकद बरामद किए गए थे.
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया था.