छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: 1.47 लाख मतदाता बढ़े

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 47 हजार 392 मतदाता बढ़े हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 15 सितम्बर 2015 को मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया. प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान 1 करोड़ 78 लाख 66 हजार 105 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज थे. इनमें 90 लाख 33 हजार 667 पुरूष और 88 लाख 32 हजार 438 महिला मतदाता शामिल थे.

अधिकारियों ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 3 लाख 53 हजार 510 नये मतदाताओं के नाम फार्म – 6 के माध्यम से जोड़े गए एवं 2 लाख छह हजार 118 नाम विलोपित किए गए.

इसी प्रकार 1 लाख 74 हजार 384 मतदाताओं के नाम मृत्यु होने एवं शिफ्टिंग के कारण तथा 31 हजार 734 मतदाताओं के नाम दोबारा होने के कारण हटाए गए.

इस प्रकार कुल 1 लाख 47 हजार 392 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई. अधिकारियों ने बताया कि पुनरीक्षण में 18 से 19 वर्ष आयु के 1 लाख 44 हजार 789 नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़े गए. इनमें 79 हजार 718 पुरूष तथा 65 हजार 71 महिला मतदाता शामिल हैं.

पुनरीक्षण के दौरान 43 हजार 904 पुरूष तथा 50 हजार 195 अर्थात् कुल 94 हजार 99 नामों का संशोधन किया गया.

मतदाता अपना नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ की वेबसाइट www.ceochhattisgarh.nic.in में देख सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के कॉल सेंटर में टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी कार्यालयीन समय पर सम्पर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!