सरकारी तंत्र की धांधली से हारे: महंत
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चरण दास महंत ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए सरकारी धांधली को जिम्मेदार बताया है.
राज्य के सरकारी तंत्र पर आरोप लगाते हुये महंत ने कहा कि मतगणना मे कई जगह पेटियां टूटी मिलीं और राज्यभर में व्यापक रुप से धांधली हुई है.
केंदी्य कृषि राज्य मंत्री महंत ने यह भी कहा कि 27 विधायको का अपनी सीट नही बचा पानास अनुसूचित जाति के वोट नहीं मिलना और पार्टी में हुआ भीतरधात इस हार के लिए जिम्मेदार है.
अजीत जोगी के लोकसभा चुनाव नही लडने के सवाल पर कहा की उनका मन है चुनाव लडे या नही लडे. महंत ने कहा कि उन के नराज होने का सवाल ही नही है क्योंकि उनके घर से दो दो विधायक है और वो देश के बडे नेता है.
भीतरघात के सवाल कहा की भूपेश बघेल उनसे कठोर व्यक्तित्व के धनी है और अब उन्हें कुछ कठोर कदम उठाने पडेगे. महंत ने क्रिसमस की प्रदेश वासियो को बधाई भी दी..