पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी 1.75 लाख वोट से जीते
नई दिल्ली | डेस्क :पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं.
कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने इस सीट पर भाजपा के सुशील कुमार रिंकू को 1 लाख 75 हजार 993 वोट से हराया है.
चरणजीत सिंह चन्नी को 3 लाख 90 हजार 53 वोट मिले हैं.
1999 से लेकर 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की थी.
2007 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतने वाले चन्नी की इस जीत ने कांग्रेस को फिर से ताक़त दी है.
पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी 2022 के चुनाव में दो सीटों पर लड़ने के बाद भी हार गए थे.
पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. चन्नी की जीत के बाद बची 12 सीटों में से 6 पर कांग्रेस, 3 पर आम आदमी पार्टी और एक पर शिरोमणि अकाली दल और दो पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं.