ताज़ा खबरदेश विदेश

नायडू आंध्र और माझी ओडिशा के सीएम बने

नई दिल्ली | डेस्क: आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को शपथ ली. विजयवाड़ा में हुए उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए.

नायडू के साथ जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने भी शपथ ली. पवन को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.

कुल 24 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश भी शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे. टीडीपी,जन सेना और बीजेपी वाले एनडीए गठबंधन ने 175 विधानसभा सीट में से 164 सीटें जीतीं.

इधर ओडिशा में पहली बार भाजपा के मोहन चरण माझी ने राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

52 साल के मोहन चरण माझी आदिवासी समाज के हैं.

उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिदा ने भी शपथ ली.

माझी मंत्रिमंडल में 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली.

इनमें सुरेश पुजारी, रबिनारायण नाइक, नित्यानंद गोंड, कृष्ण चंद्र पात्रा, पृथ्वीराज हरिचंदन, मुकेश महालिंग, बिभूति भूषण जेना, कृष्ण चंद्र महापात्रा, गणेश राम सिंह खुंटिया, सूर्यवंशी सूरज, प्रदीप बालसामंता, गोकुला नंद मल्लिक और संपद कुमार स्वैन शामिल हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम, हरियाणा, गोवा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.

error: Content is protected !!