चुनाव विशेषछत्तीसगढ़

बैलगाड़ी पर प्रचार कर रहे चम्पू

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव क्या आया, मंत्रियों की सरकारी गाड़ियां छिन गईं. उनके निजी वाहनों तक से लालबत्ती हट गई. कई मंत्रियों को तो उनके विधानसभा क्षेत्र में उनके मतदाता अजीबोगरीब स्थिति में देख हैरत में पड़ गए हैं. मंत्रियों को लालबत्ती की आदत ऐसे ही नहीं लग जाती है.

लेकिन राज्य के कृषि मंत्री चंद्रशेखर इन दिनों लालबत्ती का शौक पूरा करने के लिए बैलगाड़ी पर लालझंडी लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. मंत्रियों ने लालबत्ती वापस कर दी है. लेकिन आदत है तो क्या करें. बैलगाड़ी निकाली और उस पर लालझंडी लगाकर निकल पड़े मंत्री चंपू साहूजी मंदिर की तरफ दर्शन करने. उसके बाद चुनाव प्रचार भी करेंगे.

उन्होंने लिखा है -मोर गांव के शीतला दाई तोला सुमिरवं ओ जन्म देवें दाई ददा तोला सुमिरवं ओ.. तस्वीर उनके फेसबुक पेज से ली गई है.

बहरहाल, कुछ ऐसा ही रायपुर की महापौर किरणमयी नायक ने भी किया है. उन्होंने एनफील्ड बुलेट दुपहिया पर ही अपनी तस्वीर डालकर वोट मांगना शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!