चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहेंगे वीरू-भज्जी
इंग्लैंड में जून महीने में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची शनिवार को जारी कर दी गई है. इस सूची से टीम इंडिया के तीन वरिष्ठ खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑफ स्पीनर हरभजन सिंह और तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान को बाहर रखा गया हैं. ऐसे में पिछले काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे इन तीनों खिलाड़ियों की भविष्य में टीम में वापसी मुश्किल ही मानी जा रही है.
सूची में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देते हुए अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान उनमुक्त चंद, रणजी सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज़ ईश्वर पांडे, कश्मीर के स्पिनर परवेज़ रसूल को रखा गया है. खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर को भी इसमें मौका दिया गया है.
सूची में महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धीमान साहा और दिनेश कार्तिक के रूप में तीन विकेटकीपर शामिल किए गए हैं वहीं कॉरपोरेट ट्रॉफी के दौरान दुर्व्यवहार करने के कारण एक महीने का प्रतिबंध झेल चुके तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को भी मौका दिया गया है.
संभावितों की पूरी सूची इस प्रकार है – मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, जलज सक्सेना, परवेज रसूल, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा, उमेश यादव, शमी अहमद, इरफान पठान, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, ईश्वर पांडे और सिद्धार्थ कौल.