सीजीपीएससी घोटालाः टामन के बेटे के बाद भजीता भी गिरफ्तार
रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी के अलावा डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले टामन सिंह सोनवानी के बेटे नितेश सोनवानी और पूर्व परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर को गिरफ्तार किया था. दो दिन में ये पांचवी गिरफ्तारी है. वहीं इस मामले में अब तक तीन अधिकारी समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सीबीआई ने रविवार को साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद तीनों आरोपियों को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया.
इसके पहले टामन सिंह सोनवानी के बेटे नीतेश सोनवानी और तत्कालीन डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने शनिवार को 13 जनवरी तक दोनों को सीबीआई को रिमांड पर सौंपा है.
ज्ञात हो कि साहिल सोनवानी टामन सोनवानी के भतीजे हैं. इनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. वहीं शशांक गोयल कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के दामाद हैं. इनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.
इसके साथ ही भूमिका कटियार कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी है. इनका चयन भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.
ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज
पीएससी की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में मई 2024 में बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
इस एफआईआर में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जीवन किशोर ध्रुव और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत अधिकारियों और नेताओं के नाम शामिल थे.
राज्य की भाजपा सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी, जिसके चार महीने बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले लिया.
सीबीआई भूपेश बघेल सरकार में हुई पीएससी की सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही है.
पीएससी घोटाले को लेकर इओडब्ल्यू में भी अलग से मामला दर्ज किया गया है.
रिश्तेदारों के चयन का आरोप
सीबीआई की ओर मिली जानकारी के अनुसार, पीएससी के अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने बेटे, बेटी, रिश्तेदारों, अपने परिचितों आदि की भर्ती की है. ये सभी 2020-2022 के दौरान आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में कथित रूप से अयोग्य उम्मीदवार थे.
आरोप है कि तत्कालीन अध्यक्ष के कथित बेटे का चयन डिप्टी कलेक्टर, उनके बड़े भाई के बेटे का चयन डीएसपी एवं उनकी बहन की बेटी का चयन लेबर ऑफिसर, उनके बेटे की पत्नी का चयन डिप्टी कलेक्टर तथा उनके भाई की बहू का चयन जिला आबकारी अधिकारी के पद पर किया गया.
इसके अलावा पीएससी के तत्कालीन सचिव के बेटे का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर किया गया.
बालोद के अभ्यर्थी ने दर्ज करवाई थी एफआईआर
गौरतलब है कि पीएससी भर्ती घोटाले में बालोद जिले के अभ्यर्थी ने अर्जुंदा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.
उसने अपनी लिखित शिकायत में बताया था कि 2021 में वह राज्य सेवा परीक्षा में शामिल हुआ था.
वह प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के उपरांत साक्षात्कार में पहुंचा.
उसका साक्षात्कार भी अच्छा गया था, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ, जबकि कुछ लोग साक्षात्कार कक्ष में घुसते हुए बाहर निकल गए थे, उनका चयन हो गया.
इसमें पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बेटे, बहू, पुत्री और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं.
इनके अलावा कांग्रेसी नेता, अधिकारी, कर्मचारी और प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदार भी थे.
अभ्यर्थी की शिकायत पर अर्जुंदा थाने में जालसाजी, साजिश, भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया था.