छत्तीसगढ़

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2012 के तहत ली गयी लिखित परीक्षा नतीजे आज यहां घोषित कर दिए गए हैं. ये नतीजे आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर भी देखे जा सकते हैं.

आयोग के परीक्षा नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2012 का आयोजन इस वर्ष नौ जून को किया गया था. इसमें 56 हजार 349 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. आयोग द्वारा इस परीक्षा के आधार पर कुल चार हजार 422 अभ्यर्थियों को प्रावधिक रूप से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2012 के लिए चिन्हांकित किया गया है.

इन अभ्यर्थियों को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा. इसके लिए अंतिम तारीख 11 नवम्बर 2013 निर्धारित की गई है. आयोग द्वारा इस संबंध में विस्तृत सूचना अलग से जारी की जाएगी.

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2012 का आयोजन अगले वर्ष 2014 में मार्च महीने की 22, 23, 24 और 25 तारीख को संभावित है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए शंकर नगर मार्ग रायपुर स्थित आयोग के कार्यालय से टेलीफोन नम्बर 0771-2439562 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!