सीजी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के मुख्य परीक्षा 2025 की टाइम टेबल जारी कर दी है.
कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक आयोजित होगी.
दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक रखा गया है.
शिक्षा मंडल द्वारा जारी समय सारिणी के मुताबिक सुबह 9 बजे विद्यार्थी परीक्षा हाल में पहुंच जाएंगे. 9 बजकर 5 मिनट में उत्तर पुस्तिका दी जाएगी. 9.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा.
इस बार विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है.
इसके बाद 9.15 से उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखना शुरू करेंगे.