केंद्रीय कर्मियों का 6% DA बढ़ा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को 6 फीसदी महंगाई से राहत देने का फैसला किया है. जिसके अनुसार, केन्द्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता 107 फीसदी से बढ़कर 113 फईसदी हो जायेगा. इसका लाभ जनवरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किश्त और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत जारी करने का फैसला किया. यह जानकारी यहां जारी एक आधिकारिक बयान से मिली. इसका लाभ 48 लाख सरकारी कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय समिति ने अतिरिक्त किश्त जारी करने का फैसला किया, जो एक जनवरी से प्रभावी होगा. यह राशि 107 फीसदी की मौजूदा दर से छह फीसदी अधिक है.
इस तरह से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी एक जनवरी से आधारभूत वेतन का 113 फीसदी डीए/डीआर पाने के हकदार हो गए हैं. यह वृद्धि छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप है.
अतिरिक्त डीए/डीआर दोनों ही मदों में सरकार की कुल देनदारी 6,762.24 करोड़ रुपये सालाना और 2015-16 में 7,889.34 करोड़ रुपये बढ़ेगी.Yldle