बाज़ार

सेलेरियो की तुलना दूसरी गाड़ियों से नहीं

नई दिल्ली | एजेंसी: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी की नई कार सेलेरियो के लिए प्रतिस्पर्धी कारों की कीमत चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि दूसरे कारों की तुलना सेलेरियो से नहीं हो सकती है.

मारुति सुजुकी के विपणन उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने कहा कि आने वाले वर्षो में देश में ऑटो-गियर शिफ्ट एक प्रमुख खंड हो जाएगा.

मैनुअल ट्रांसमिशन वाली नई हैचबैक सेलेरियो की कीमत करीब 4.01 लाख रुपये है, जबकि ऑटो-गियर किस्म की कीमत 4.41 लाख रुपये रखी गई है.

निसान मोटर इंडिया की चार लाख से कम कीमत वाली डातसन गो लांच करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर मनोहर भट्ट ने कहा, “दोनों मॉडलों की आपस में कोई तुलना नहीं है क्योंकि सेलेरियो दूसरे मॉडलों की बनिस्पत अधिक सुविधा पेश करती है.”

भट्ट ने कहा कि सेलेरियो के साथ कंपनी ने मैनुअल और ऑटो-गियर शिफ्ट मॉडलों की कीमत के फासले को कम कर दिया है.

भट्ट ने कहा, “1990 के दशक में फैक्टरी से एयरकंडीशनर लगी कार एक विकल्प हुआ करती थी, बाद में यह हर कार की चीज हो गई. इसके बाद पावर स्टीयरिंग एक विकल्प हुआ करती थी, लेकिन आज हर वाहन में पावर स्टीयरिंग होती है.”

उन्होंने कहा, “इसी तरह समय के साथ भारतीय वाहन बाजार में ऑटो-गियर शिफ्ट एक मानक हो जाएगी.”

उन्होंने कहा कि सेलेरिया की दोनों किस्मों की माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति किलोमीटर है

error: Content is protected !!