सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से
रायपुर| डेस्कः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.इस बार दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी.
दसवीं की परीक्षा 18 मार्च और बारहवीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी.
आमतौर पर बोर्ड नवंबर-दिसंबर में परीक्षा तारीखों का ऐलान करता है लेकिन इस बार परीक्षा से 86 दिन पहले ही अचानक तारीखों का ऐलान कर बोर्ड ने सभी को चौंका दिया है.
सीबीएसई ने इस बार दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया है.
बोर्ड ने बारहवीं के विद्यार्थियों का विशेष ध्यान रखते हुए जेईई मेन, नीट और सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि में टकराव नहीं होने का ध्यान रखा है.
बोर्ड ने प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया है.
दसवीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा, वहीं बारहवीं वाले आंत्रप्रेन्योरशिप की परीक्षा से शुरुआत करेंगे.