छत्तीसगढ़

सीबीआई ने मांगी 15 कंपनियों की जानकारी

रायपुर | संवाददाता: कोल ब्लॉक आबंटन के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 15 कंपनियों की सूची रायपुर जिला पंजीयक कार्यालय को सौंपी है और उनकी पूरी जानकारी मांगी है. सीबीआई की इस मांग से यह माना जा रहा है कि हज़ारों करोड़ के कोल ब्लॉक आबंटन घोटाले के तार छत्तीसगढ़ की स्पंज आयरन व पावर प्लांट कंपनियों से भी जुड़े हैं.

सीबीआई ने इन कंपनियों के ऑफिस. प्लॉट और यदि उनके पास खदान है तो उसकी पूरी जानकारी जिला पंजीयक कार्यालय से मांगी है. बताया जा रहा है कि जिला पंजीयक कार्यालय अब यह जानकारियां जुटाने में लग गया है

इस बारे में रायपुर के जिला पंजीयक विभाग के कई अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया में दिक्कत आ रही है क्योंकि सीबीआई ने सिर्फ कंपनियों का नाम दिया है और उनकी जमीन इत्यादि के बारे में खसरा नं.. रकबा जैसी कोई जानकारी नहीं दी है.

सीबीआई ने इन कंपनियों की जानकारी मांगी है –

  • बलदेव एलाइज प्राइवेट लिमिटेड
  • आरसी स्पंज एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड
  • महेंद्रा स्पंज एवं पावर लिमिटेड.
  • जीआर स्पंज एंड पावर लिमिटेड.
  • सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड.
  • ड्रोलिया इल्क्ट्रो स्टील्स.
  • पीजी इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड.
  • खेतान स्पंज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड.
  • श्री हरे कृष्ण स्पंड प्राइवेट लिमिटेड.
  • रियल स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड.
  • वासवानी इंडस्ट्रीज़
  • अनिमेश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड.
  • भगवती पावर एंड स्टील्स.
  • यानकुन स्टील प्राइवेट लिमिटेड
  • रश्मि स्पंज प्राइवेट लिमिटेड
error: Content is protected !!