कोयला घोटाला मामले में नया केस दर्ज
नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कोयला घोटाले मामले में एक नई एफआईआर दर्ज की है.
यह प्राथमिकी नागपुर की एक कंपनी और कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज की गई है.
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में छापे की कार्रवाई जारी है. सीबीआई अधिकारी चार स्थानों पर छापा डाल रहे हैं. इनमें से एक नागपुर में, एक रायगढ़ में और दो रायपुर में है.
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “प्राथमिकी नागपुर की कंपनी जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज और कुछ सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज की गई है.”
अधिकारियों ने कहा कि आरोप गबन और रायगढ़ में गारे पल्मा-4 कोयला ब्लॉक में सीमा से अधिक खनन से संबंधित है. सीबीआई संदिग्ध कंपनी अधिकारियों और सरकारी अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर छापे मार रही है.
अधिकारी ने कहा, “छापा रायपुर में दो स्थानों और रायगढ़ तथा नागपुर में एक-एक स्थान पर डाला जा रहा है.”
इस मामले के साथ ही सीबीआई द्वारा कोयला ब्लॉक आवंटन संबंधी दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई.