‘ब्लैक विडो’ को हरी झंडी
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: जल्द ही आप ‘काली विधवा’ से रूबरू हो सकेंगे. दो साल तक केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड से हरी झंडी इंतजार करने के बाद दिनकर राव की फिल्म ‘ब्लैक विडो’ आखिरकार रिलीज होने जा रही है. दिनकर ने कहा, “मुझे सेंसर बोर्ड का सामना करना पड़ा. मैंने इस फिल्म को हरी झंडी दिलाने के लिए दो साल तक संघर्ष किया है. शुरुआत में पुनरीक्षण समिति को इस फिल्म में कोई खामी नहीं दिखी, लेकिन अपर आयुक्त ने इसे देखने के बाद इस पर रोक लगा दी.”
उन्होंने कहा, “उसके बाद मैं न्यायाधिकरण के पास गया और उन्होंने इसमें 26 कट लगाए एवं मेरी फिल्म को 20 मिनट छोटा कर दिया. मुझे लगता है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज करना बहुत कठिन है.”
‘ब्लैक विडो’ मुंबई की एक वेश्या जोया की कहानी है. कारोबारी, हत्यारा, कैब चालक और समाजशास्त्री ऐसे ही अलग-अलग लोग उसके ग्राहक हैं.
शिवानी ग्रोवर, संजय जैन, कुशाल पंजाबी और रोहित राज अभिनीत यह फिल्म मई में रिलीज हो सकती है.