मोदी-अमित शाह के खिलाफ केस
वाराणसी | एजेंसी: नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर वाराणसी की एक अदालत में “हर-हर मोदी, घर-घर मोदी” नारे को लेकर परिवाद दर्ज कराया गया है. इन दोनों के अलावा वाराणसी के महापौर राम गोपाल मोहले के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है.
स्थानीय अधिवक्ता मनोज दुबे की तरफ से वाराणसी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) की अदालत में परिवाद दर्ज कराया गया है. दुबे ने अपनी याचिका में कहा कि कहा कि ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ नारे में मोदी को भगवान शिव के समकक्ष बताकर हिदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.
दुबे ने कहा कि भगवान शिव के सम्मान में लगाए जाने वाले ‘हर हर महादेव’ के नारे को चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल करके भाजपा द्वारा राजनीतिक स्वार्थ सिद्घ करने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
मामले में याचिकाकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि इस बाबत उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर अदालत की शरण ली.
मामले में सुनवाई तीन अप्रैल को की जाएगी. अदालत ने पुलिस को मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.