बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप तय
नई दिल्ली | डेस्क : उत्तर प्रदेश के क़ैसरगंज से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ छह महिलाओं की तरफ़ से यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आरोप तय कर दिए गए हैं.
अतिरिक्त चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ ये आदेश पारित किया है.
बृजभूषण शरण सिंह के अलावा विश्व कुश्ती संघ के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर पर भी आरोप तय किए हैं.
अदालत ने कहा है कि उसे बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 354 (महिलाओं से अभद्र व्यवहार) और 354ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के पर्याप्त सबूत मिले हैं.
भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा, “बृजभूषण पर आरोप तय हो गए हैं. माननीय कोर्ट का धन्यवाद. महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है. देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा. जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए.”