कलारचना

सावधान! रणदीप के फर्जी फेसबुक, ट्वीटर एकाउंट से

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: इन दिनों फेसबुक तथा ट्वीटर पर रणदीप हुड्डा के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर युवतियों को फंसाया जा रहा है. इस फर्जीवाड़े से रणदीप हुड्डा परेशान हैं तथा उन्होंने इससे बचने के लिये अपने एकाउंट का सत्यापन करवाने के लिये प्रक्रिया शुरु कर दी है. फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा उनके नाम से सोशल मीडिया पर बनाए गए फर्जी खातों से परेशान हैं. मशहूर हस्तियों के लिए हालांकि सोशल मीडिया में फर्जी खाते की समस्या नई बात नहीं है, लेकिन रणदीप को परेशानी इस बात की है कि उनके नाम के फर्जी खातों का उपयोग युवतियों को धोखा देने और फिल्म में अवसर दिलाने का झूठा लालच देने के लिए किया जा रहा है.

रणदीप के एक करीबी सूत्र ने बताया, “रणदीप को जब पता चला कि उनके नाम के फर्जी खातों के जरिए लोगों को धोखे में रखा जा रहा है, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए अब अपने मूल खाते का सत्यापन करवा रहे हैं.”

रणदीप का फेसबुल पता और ट्विटर हैंडल रणदीपहुड्डा है.

इस साल रणदीप की चार फिल्में प्रदर्शित हो चुकीं है जो ‘हाइवे’, ‘किक’, ‘उंगली’ और ‘रंगरसिया’ हैं.

error: Content is protected !!